CDS रावत को ट्रिब्यूट देते हुए पीपल के पत्ते पर तराशी तस्वीर, हुनर से बनाई PM मोदी सहित कई शख्सियत

By: Ankur Tue, 28 Dec 2021 12:32:23

CDS रावत को ट्रिब्यूट देते हुए पीपल के पत्ते पर तराशी तस्वीर, हुनर से बनाई PM मोदी सहित कई शख्सियत

हर कोई अपने हुनर से अपनी पहचान बनाता हैं। ऐसा ही एक अनोखा हुनर हैं राजस्थान के पाली के 21 साल के श्रवण में जो देश-दुनिया की नामी हस्तियों की तस्वीरें तराशते हैं। हाल ही में इसने CDS रावत को ट्रिब्यूट देते हुए पीपल के पत्ते पर तस्वीर तराशी। पीपल के पत्तों पर अब तक वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत सहित सैकड़ों शख्सियतों के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। श्रवण ने अपने कमरे को पीपल के पत्तों पर अभी तक बनाए गए सैकड़ों महापुरुषों, भगवान के फोटो से सजा रखा है। इसके साथ ही एक बुक में भी कई कलाकृतियों को सुरक्षित रखे हुए हैं।

news,latest news,news in hindi,local news,rajasthan,pali ,राजस्थान की ताजा खबरें हिंदी में

श्रवण ने बताया कि अंधेरे कमरे में बैठकर पीपल के पत्तों पर फोटो बनाते हैं। इसके लिए पहले फोटो मोबाइल में अपलोड करते हैं। कमरे की लाइट बंद कर उस मोबाइल पर पीपल का पत्ता रखते हैं। उसके बाद मोबाइल की रोशनी में पेन से फोटो की मार्किंग करते हैं। उसके बाद उसे कटर से काट कर फोटो का रूप देते हैं। उन्होंने बताया कि एक फोटो बनाने में करीब एक घंटे का समय लगता हैं। उनकी यह क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। श्रवण ने यह कला इंटरनेट और यू-ट्यूब की मदद से सीखी। सोजत सिटी थाने के पास रहने वाले श्रवण प्रजापत BA थर्ड ईयर में पढ़ रहे हैं।

एक बार सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के एक युवक को पीपल के पत्ते पर लोगों के चित्र बनाते देखा तो मुझे काफी अच्छा लगा। उससे प्रभावित होकर मैंने भी पीपल के पत्तों पर देश की महान हस्तियों, भगवान के चित्र बनाने की मन में ठानी, लेकिन समस्या आ रही थी कि सीखें कैसे? अपनी कला में परफेक्शन कैसे लाएं। इसके लिए फिर मैंने इंटरनेट की मदद ली। इस हुनर को कैसे सीख सकते हैं, यू-ट्यूब पर सर्च किया। काफी दिनों तक इसको लेकर मैंने यू-ट्यूब पर वीडियो देखे। फिर अपने घर के निकट पीपल के पेड़ से कुछ पत्ते तोड़ लाए और जुट गए। यू-ट्यूब के जरिए सेल्फी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के बाद काफी कुछ सीख लिया। पीपल के पत्तों पर खुद के बनाए फोटो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट पर शेयर करना शुरू किया। यह लोगों को पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़े :

# पश्चिम बंगाल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 439 मरीज, 10 की हुई मौत

# TMC सांसद डेरेकओ ब्रायन, महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव

# कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर सोनिया गांधी को फहराना पड़ा दो बार पार्टी का झंडा, जानें क्या रही वजह?

# वनडे सीरीज में लोकेश राहुल को मिलेगी कप्तानी! दूसरे टेस्ट में खेल सकता है यह दक्षिण अफ्रीकी स्टार

# Ashes : इंग्लैंड का तीसरे दिन ही काम तमाम, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, हार से आहत जो रूट ने दी यह रिएक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com